साइबर ठगों से सावधान! जींद में Online टास्क के नाम पर 2.41 लाख रुपये की ठगी
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 3 मार्च
Cyber Crime: जींद में साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क के माध्यम से घर बैठे रुपए कमाने का झांसा देकर 2 लाख 41 हजार 479 रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में कैथल रोड स्थित राजनगर के मियां सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 16 जनवरी को उसके मोबाइल पर ऑनलाइन टास्क सिस्टम के जरिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। उसने इस बारे में कई बार मना भी किया, लेकिन 20 जनवरी तक लगातार उसके पास मैसेज आते रहे।
उन द्वारा बार-बार मैसेज करने के बाद 21 जनवरी को उसने आरोपियों द्वारा दिए गए फिनो बैंक और यूनियन बैंक के खाते में 61489 रुपए डाल दिए। इसके बाद उन्होंने 22 व 23 जनवरी को फेडरल बैंक के दो खातों में 1 लाख 40 हजार रुपए डलवाए।
बाद में 3 फरवरी को बैंक आफ महाराष्ट्र के खाते में 39 हजार 990 रुपए डलवाए। वह जब भी रुपए निकलवाने के लिए कहता तो आरोपी उसे टास्क पूरा करने के लिए कहते। आरोपियों ने उससे 89 हजार 990 रुपए और जमा करवाने के लिए कहा तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
मियां सिंह का कहना है कि अज्ञात ठगों ने उसके साथ 2 लाख 41 हजार 479 रुपए की ठगी की है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।