ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बेरी नगरपालिका चुनाव परिणामः कांग्रेस के गढ़ में BJP ने फहराया जीत का परचम

Beri Nagar Palika election results: बिल्लू कादयान ने अंजीत कादयान को 1342 वोटों से पराजीत किया
Advertisement

झज्जर, 12मार्च (हप्र )

Beri Nagar Palika election results: बुधवार को आए झज्जर जिले की बेरी नगर पालिका के चुनावी नतीजों में कांग्रेस के गढ़ में भाजपा समर्थित बिल्लू कादयान ने अपनी विजयी पताका फहरा दी है। बिल्लू कादयान ने अंजीत कादयान को 1342 वोटों से पराजीत किया।

Advertisement

विजयी प्रत्याशी बिल्लू कादयान को 4505 मत जबकि इसी सीट पर हार का स्वाद चखने वाले अंजीत कादयान को 3163 वोट मिले। हांलाकि यहां बेरी में भाजपा का ही एक तरह से भाजपा से ही मुकाबला था। कारण कि इस सीट पर जो भी चुनाव लड़ रहे थे वह सभी भाजपा से ही टिकट मांग रहे थे। लेकिन किसी भी पार्टी ने यहां सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ा। जिसकी वजह से यहां बगैर सिम्बल के ही बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सभी चुनाव लड़ रहे थे।

विजयी प्रत्याशी बिल्लू कादयान को इसलिए भाजपा को कहा जाता है क्योंकि पिछले कार्यकाल में उनकी धर्मपत्नी जिंदल कादयान भाजपा के ही समर्थन से लगातार पांच साल तक बेरी पालिका की चेयरमैन रही है। 14 वार्ड वाली बेरी पालिका के 13 वार्ड पर चुनाव हुआ था,जबकि वार्ड नम्बर चार से सर्व सम्मति से सुरेश कुमार को पार्षद चुन लिया गया था।

अन्य 13 वार्ड के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। घोषित नतीजों के अनुसार बेरी नगर पालिका में पार्षद पद पर वार्ड नंबर एक से राकेश कुमार ने 277 वोट लेकर जीत हासिल की। वार्ड नंबर 1 से दूसरे नंबर पर रहे नरेश ने 121 वोट तीसरे नंबर पर रहे रजनीश कुमार ने 104 वोट तथा नोटा को 2 प्राप्त हुए।

इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 से नवदीप ने 141वोट हासिल कर जीत दर्ज की, वार्ड नंबर 2 से दूसरे नंबर पर रहे दीपक ने 121 वोट, तीसरे नंबर पर रहे परविन्द्र ने 114 वोट, चौथे स्थान पर रहे रवींद्र ने 76 वोट , पांचवें स्थान पर रही कुशुम लता ने 57 वोट , छठे स्थान पर रहे दिनेश कुमार ने 45 वोट, सातवें स्थान पर रहे विनोद कुमार ने 39 वोट तथा आठवें स्थान पर रहे वीरेंद्र सिंह कादयान ने 11 वोट प्राप्त किए।

वार्ड नंबर 3 से मंजू ने 396 वोटों के साथ जीत हासिल की, दूसरे नंबर पर रही पूजा ने 332 वोट तथा नोटा को 16 वोट मिले। वार्ड नंबर 4 से सुरेश कुमार निर्विरोध चुने गए हैं।

वार्ड नंबर 5 से जितेंद्र सिंह ने 511 वोट लेकर जीत हासिल की, दूसरे नंबर पर रहे धर्मेंद्र को 146 वोट तथा नोटा को 5 वोट मिले।

वार्ड नंबर 6 से राजेश कुमार वत्स ने 598 वोटों के जीत मिली, दूसरे नंबर पर रहे विजय को 390 तथा नोटा को 4 वोट मिले।

वार्ड नंबर 7 से सज्जन सिंह ने 267 वोट लेकर जीत हासिल की, दूसरे नंबर पर रहे सुरेन्द्र को 193 तीसरे नंबर पर सचिन ने 170, चौथे स्थान पर रहे नीरज को 91, पांचवें स्थान पर रहे अनिल को 37 तथा नोटा को 11 वोट मिले।

Advertisement
Tags :
Beri Nagar Palika election resultsHaryana civic body election resultsharyana newsHindi NewsJhajjar Newsझज्जर समाचारबेरी नगर पालिका चुनाव परिणामहरियाणा निकाय चुनाव परिणामहरियाणा समाचारहिंदी समाचार