बेरी : ढराणा गांव स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटा, पांच मजदूर झुलसे
झज्जर के बेरी सब-डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले गांव ढराणा की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। इनमें दो की हालत काफी गंभीर बताई जाती है। घटना के पीछे कारण क्या रहे, इस...
Advertisement
झज्जर के बेरी सब-डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले गांव ढराणा की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। इनमें दो की हालत काफी गंभीर बताई जाती है। घटना के पीछे कारण क्या रहे, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार और एसडीएम रेनुका नांदल के तारकोल की फैक्ट्री में टेस्टिंग का काम चल रहा था। बॉयलर फट गया और उसकी चपेट में पांच मजदूर आ गए। सभी को प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि बयान लेने के लिए पुलिस के जांच अधिकारी को रोहतक पीजीआई भेजा गया। लेकिन मजदूर अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं।
Advertisement
पुलिस व एसडीएम ने प्रारंभिक जांच के बाद फैक्ट्री के टेक्नीशियन और मैनेजर के अलावा मालिक के जिम्मेवार होने की बात कही है।
Advertisement