Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति के घर द्वार पर पहुंचाया जा रहा: नवीन जिंदल

सांसद ने लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों काे दिए समाधान के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुहला चीका, 20 जून (निस)

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति के घर द्वार पर पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आमजन के लिए विभिन्न कल्याणार्थ योजनाएं क्रियान्वयन की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। सांसद नवीन शुक्रवार को गुहला के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन जन की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से उनकाे हल करने के निर्देश दिए।

Advertisement

खुले दरबार में गांव भूना के सरपंच ने बताया कि उनके गांव में 300 एकड़ पंचायती भूमि है। बोली करवाने के उपरांत यह जमीन पट्टेदारों को खेती के लिए दी जाती है। सरपंच ने बताया कि ग्रामीण बिना वजह इस जमीन की बोली रूकवा देते हैं। सांसद ने तुरंत डीसी प्रीति को फोन कर मामले को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। हरिगढ़ किंगन के खिलाड़ियों की मांग पर सांसद ने खेल ग्राउंड की चारदीवारी जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। स्यूमाजरा की महिला खिलाड़ी कमलजीत ने सांसद को बताया कि वह एथलेटिक्स में नेशनल मेडिलिस्ट है। देश के लिए खेलना उसका सपना है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह ठीक से तैयारी नहीं कर पा रही है। सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलवाई जाए। सांसद ने तुरंत महिला खिलाड़ी को 15 हजार रुपये प्रति माह देने का आश्वासन दिया। खुले दरबार में लोगों ने पीने के पानी, सडक़ों की गुणवत्ता, बिजली कनेक्शन, जमीन का मालिकाना हक, सामुदायिक भवन बनवाने, अवैध कब्जे हटवाने, पानी की निकासी जैसे समस्याएं पहुंची। सांसद नवीन ने एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह को निर्देश दिये कि आम नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाएं। मौके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, डॉ. ओमता राम व महेंद्र सिंह चीमा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×