Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बेन एंड गॉज़, दिल्ली ने जीती ट्रॉफी

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज-2024

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में रविवार को विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट करते हीरो मोटर कोर्प के विकास माटा, एमआरईआई अध्यक्ष डा. प्रशांत भल्ला व उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 17 मार्च (हप्र)

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 17वें संस्करण का रविवार को समापन हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी पर बेन एंड गॉज़, दिल्ली टीम ने कब्जा जमाया। फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि हीरो मोटर कोर्प गुरुग्राम व धारूहेड़ा प्लांट हैड विकास माटा मौजूद रहे। इस मौके पर एमआरईआई अध्यक्ष डा. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरईआई एमडी राजीव कपूर व सीईओ एमआरवीपी, डॉ. एनसी वाधवा, महानिदेशक एमआरईआई, डॉ. संजय श्रीवास्तव उपकुलपति एमआरआईआईआरएस, सरकार तलवार निदेशक, खेल, एमआरईआई सहित मानव रचना के वरिष्ठ गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

फाइनल में बेन एंड गॉज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के इस मैच में सात विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। टीम से प्रांजल सिंह ने सर्वाधिक 48 रनों का योगदान दिया। आरजेएमटी से शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में एसईसी आरजेएमटी इंजीनियरिंग की टीम 12वें ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गई। टीम से सुनील ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। बेन एंड गॉज़ ने 93 रनों से जीत हासिल की। बेन एंड गॉज़ से प्रांजल ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

Advertisement

Advertisement
×