Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

20 करोड़ से होगा भिवानी शहर और सड़कों का सौंदर्यीकरण

भिवानी, 21 जनवरी (हप्र) बड़ी ही नहीं ‘छोटी सरकार’ भी नए साल पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगात देने जा रही है। शहर की पॉश कॉलोनियों के साथ अंदरूनी शहर की सड़कें चकाचक होंगी। इन सड़कों व सौंदर्यीकरण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)

बड़ी ही नहीं ‘छोटी सरकार’ भी नए साल पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगात देने जा रही है। शहर की पॉश कॉलोनियों के साथ अंदरूनी शहर की सड़कें चकाचक होंगी। इन सड़कों व सौंदर्यीकरण के लिए नगरपरिषद ने करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का खाका खींचा है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी माह में इन कार्यों का श्रीगणेश हो जाएगा। उसके बाद शहर की सभी सड़कें चकाचक होंगी। यहां तक कि शहर की सुंदरता व सौंदर्यीकरण को भी पंख लग जाएंगे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार नगरपरिषद ने सेक्टर-13 की दूर संचार रोड, पीर बाबा व अंबेडकर पार्क के सामने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसी तरह हांसी रोड से महम रोड़ लिंक मार्ग का निर्माण कार्य भी इसी माह शुरू हो जाएगा। करीब पांच करोड़ की लागत से इन तीनों सड़कों को चकाचक करवाया जाएगा।

इनके अलावा सेक्टर-23 के सभी मुख्य मार्ग, हांसी गेट से जुई नहर तक के सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन माल गोदाम से लेकर घंटाघर चौक, घंटाघर चौक से लेकर सराय चौपटा तक की सड़क व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाएगा। इसी तरह बैंक कॉलेानी में लालू की फैक्टरी के समक्ष वाला रोड को ढाई करोड़ की लागत से तैयार करवाया जाएगा।

नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह के समक्ष लोगों ने इन कार्यों के करवाए जाने की मांग की थी, जिस पर नगरपरिषद ने कार्यो का खाका तैयार करके टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

Advertisement
×