Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी रिलीज कराने पहुंचे बीबीएमबी चेयरमैन को कमरे में किया बंद

पंजाब-हरियाणा में ‘जल संग्राम’ हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा पंजाब
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 8 मई

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच पंजाब और हरियाणा के बीच ‘जल संग्राम’ चल रहा है। बृहस्पतिवार को भाखड़ा-नंगल डैम पर हाई-प्रोफाइल ड्रामा हुआ। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी डैम पर पहुंचे। उनकी कोशिश हरियाणा में पानी रिलीज करवाने की थी, लेकिन डैम पर आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।

बताते हैं कि आप कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन को बंधक तक बनाने की कोशिश की। उन्हें वहां रेस्ट हाउस के कमरे में बंद किया गया। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस व बरिंदर गोयल भी पहुंच गए। उन्होंने वहां वर्करों के साथ धरना शुरू कर दिया।

इस विवाद के बीच आप कार्यकर्ताओं ने फिर से डैम पर ताला जड़ दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर भी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने बीबीएमबी चेयरमैन को पुलिस सुरक्षा के बीच ही वहां से निकाल कर उन्हें वापस चंडीगढ़ भेजा। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान भी डैम पर जा पहुंचे। पंजाब के एडवोकेट जनरल (एजी) एमएस बेदी भी उनके  साथ थे।

पानी छोड़ने के कोई आदेश नहीं : मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि देश जंग के हालात का सामना कर रहा है। पंजाब सीमावर्ती राज्य है। सरकार ने डैम की सुरक्षा के लिए ही पुलिस तैनात की है। उन्होंने कहा कि भाजपा मौके की तलाश में रहती है। इसीलिए बिना सूचना के सुबह-सवेरे बीबीएमबी चेयरमैन व अधिकारियों को यहां भेज दिया। मान ने कहा कि हाईकोर्ट ने कहीं भी आदेशों में पानी जारी करने को नहीं कहा है। चेयरमैन के पास भी ऐसा कोई आदेश नहीं था। मान ने कहा कि हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फैसले को चुनौती देने का विकल्प भी दिया है। इंतजार करना चाहिए था। पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाने पर भी विचार कर रही है।

नायब सैनी ने किया पलटवार

नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री

हरियणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब गुरुओं की भूमि है। मान साहब को गुरुओं की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। नायब सैनी ने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भेदभाव खड़ा किया गया है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब का हक नहीं मांग रहे, जो हमारा हिस्सा है वह मांग रहे हैं। हाईकोर्ट के फैसले को नहीं मानना अपमान है। बीबीएमबी चेयरमैन के साथ किया गया व्यवहार भी सही नहीं है। सैनी ने कहा कि जब डैम में 2016, 2018, 2019 में पानी का लेवल नीचे था, तब भी हरियाणा को पानी मिला था। सैनी ने कहा, ‘मान साहब! सोच को ठीक रखना चाहिए। राजनीति चमकाने के लिए पानी को रोक कर न बैठें।’

बीबीएमबी ने दायर की अवमानना याचिका, सुनवाई आज भाखड़ा-नंगल डैम पर विवाद को लेकर बीबीएमबी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। हाईकोर्ट इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। साथ ही, बोर्ड चेयरमैन को शपथ-पत्र दाखिल करने को कहा है। याचिका में पंजाब पुलिस और मान सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस पर अधिकारियों को बंधक बनाने के आरोप लगाए गए हैं। बीबीएमबी ने दावा किया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पंजाब पुलिस ने भाखड़ा से पानी नहीं छोड़ने दिया।

Advertisement
×