ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Barwala News बरवाला में गूंजेगा 'हर-हर महादेव', 60 फीट ऊंची शिव प्रतिमा बनी आस्था का प्रतीक

राजेश चुघ/निस बरवाला, 16 फरवरी Barwala News बरवाला के स्वर्ग आश्रम में स्थापित 60 फीट ऊंची भगवान शिव की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बन गई है। यह इलाके की सबसे ऊंची शिव...
बरवाला- स्वर्ग आश्रम बरवाला में स्थापित की गई भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमा-निस
Advertisement

राजेश चुघ/निस

बरवाला, 16 फरवरी

Advertisement

Barwala News बरवाला के स्वर्ग आश्रम में स्थापित 60 फीट ऊंची भगवान शिव की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बन गई है। यह इलाके की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है, जो अपनी अद्भुत शिल्पकला और आध्यात्मिक ऊर्जा से भक्तों को भाव-विभोर कर रही है।

भगवान शिव की यह दिव्य प्रतिमा तांबे (कॉपर) के रंग में सुशोभित की गई है, जो सूर्य की रोशनी में अलग-अलग समय पर विभिन्न आभा बिखेरती है। जैसे-जैसे सूर्य पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ता है, वैसे-वैसे यह प्रतिमा भी अलग-अलग रंगों की छटा बिखेरती है, जिससे इसकी भव्यता और निखर कर सामने आती है।

शिव के गले में सर्पों की माला, हाथ में त्रिशूल और डमरू, शांत और तेजस्वी मुखमुद्रा इस प्रतिमा को और भी अलौकिक रूप प्रदान करते हैं। प्रतिमा के ऊपर विशेष टॉवर लाइट लगाई गई है, जिससे यह रात्रि में भी दिव्यता से दमकती है।

शिव जटाओं से गंगा अवतरण का अलौकिक दृश्य

इस प्रतिमा की सबसे खास विशेषता यह है कि शिव की जटाओं से गंगा अवतरित होती नजर आएगी। इसके लिए विशेष जल प्रवाह प्रणाली स्थापित की गई है, जिससे ऐसा प्रतीत होगा कि मां गंगा स्वयं शिव के सिर से धरती पर उतर रही हैं। यह दृश्य हर श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर देगा।

भव्यता को और बढ़ाने की तैयारी

स्वर्ग आश्रम कमेटी द्वारा प्रतिमा के चारों ओर आध्यात्मिक परिदृश्य विकसित किया जा रहा है, जिसमें—

झरने, पहाड़ियाँ, शिवलिंग और नंदी की स्थापना

आकर्षक संगमरमर से बनी सीढ़ियाँ और फर्श

सजावटी रोशनी और हरियाली

शामिल होंगे। इनके जुड़ने से यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय तीर्थस्थल बन जाएगा।

एक साल की मेहनत से हुआ साकार

इस भव्य प्रतिमा का निर्माण हिसार के कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है, जिसमें लगभग एक वर्ष का समय लगा। स्वर्ग आश्रम कमेटी के प्रधान गोबिंद नारंग, ठेकेदार बिशन प्रकाश, पार्षद प्रतिनिधि सुशील आनंद, मास्टर मनोहर लाल रहेजा, उपप्रधान लक्ष्मण सरदाना और संजीव भाटिया समेत अन्य सदस्यों ने इस पूरे कार्य की देखरेख की।

बरवाला बनेगा धार्मिक पर्यटन का केंद्र

इस शिव प्रतिमा के कारण बरवाला का स्वर्ग आश्रम धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान बना रहा है। जल्द ही इस स्थान पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगेगी।

 

Advertisement