बार एसोसिएशन नरवाना ने लगाया रक्तदान शिविर
नरवाना (निस) बार एसोसिएशन द्वारा आज रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि एसडीजेम नरवाना जस्टिस संदीप कुमार व जस्टिस अश्विनी गुप्ता ने शिरकत की। नरवाना में बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अरुण नैन कान्हा खेड़ा ने कहा कि जस्टिस...
Advertisement
नरवाना (निस)
बार एसोसिएशन द्वारा आज रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि एसडीजेम नरवाना जस्टिस संदीप कुमार व जस्टिस अश्विनी गुप्ता ने शिरकत की। नरवाना में बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अरुण नैन कान्हा खेड़ा ने कहा कि जस्टिस संदीप कुमार ने स्वयं रक्तदान करके शिविर की शुरूआत की। वकील साथियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में महिला वकीलों की भी भागीदारी रही। कोर्ट परिसर के कर्मचारियों ने भी रक्तदान करके शिविर में अपना योगदान दिया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मौके पर सुशील शर्मा, कुलवंत श्योकंद, साहिल नैन, प्रवीण शर्मा, पवन गोस्वामी, श्वेता अग्रवाल, हरिनंदन, रणधीर सिंह नैन, सुनील टिंडल, महावीर बनवाला, सतबीर सैनी, विवेक श्योकंद, सुदेश श्योकंद, अजय बूरा,दीपक गिड़ा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×