Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीणों के बीच पहुंचीं बंतो कटारिया, मांगे वोट

अम्बाला शहर, 14 मई (हप्र) भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए मुलाना विधानसभा इलाके में प्रत्याशी बंतो कटारिया ने अलग-अलग गांवों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में मंगलवार को आयोजित एक ग्रामीण जनसभा में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को सुनने पहुंचे लोग। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 14 मई (हप्र)

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए मुलाना विधानसभा इलाके में प्रत्याशी बंतो कटारिया ने अलग-अलग गांवों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए वोट की अपील की। उन्होंने आज गांव महमूदपुर से चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आगाज़ किया। इसके पश्चात बंतो कटारिया गांव टोबा, दिनारपुर, सबगा, पसियाला, होली, गगनपुर, मुलाना और बिहटा पहुंची। ग्रामीणों के बीच पहुंची बंतो कटारिया ने गांव वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि अगर आप तीसरी बार उन्हें मौका देते हैं तो 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की और कदम बढ़ाए जाएंगे और वो भारत बनाया जाएगा जो अखंड भी होगा, जो समृद्ध भी होगा और जहां हर घर में खुशहाली होगी। उन्होंने होली गांव की दो बेटियों के पुलिस विभाग में बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी लगने पर बेटियों के परिजनों से भी मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान बंतो कटारिया ने ग्रामीणों से कहा कि आप 25 मई को अंबाला से भाजपा को जितवाने की गारंटी ले लीजिए, उसके बाद आपके और देश के भविष्य की गारंटी नरेंद्र मोदी की है। सभाओं को पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक शेरवाल, मुलाना विधानसभा प्रभारी जगमोहन लाल कुमार, जिला महामंत्री करमचंद गोल्डी सैनी, मंडल अध्यक्ष जरनैल तल्हेड़ी, कृष्ण राणा डिंपल, संजीव मिश्रा, हरपाल कंबोज व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने बंतो के लिए मांगे वोट

नारायणगढ़ (निस) : भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया व मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने नारायणगढ़ शहर के वार्ड 1 में व विभिन्न गांवों में जनसभाएं की तथा शहजादपुर के बाजार में जनसम्पर्क अभियान चलाकर दुकानदारों से वोट की अपील की। वार्ड 1 में नगरपालिका की उपाध्यक्षा आइना गुप्ता, पूर्व पार्षद बकुंठ नाथ गुप्ता, आशु गुप्ता व अन्य वार्डवासियों ने बंतो कटारिया व सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया। सुमन सैनी ने कहा कि आज एक साधारण परिवार के व्यक्ति को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है जो सिर्फ भाजपा में ही संभव है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार, नीता खेड़ा, विवेक गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, सुरिंदर राणा, संजू गुप्ता, प्रीतपाल मक्कड़, जगदीप कौर, करनैल सिंह, मंगू राम कंजाला व गुरनाम सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
×