मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहली जनवरी को होगा बांगर उत्सव : सज्जन सिंह

उचाना, 28 दिसंबर (निस) बांगर शिक्षा समिति चेयरमैन सज्जन सिंह ने कहा कि बांगर उत्सव संगठन द्वारा एक जनवरी को आयोजित होने वाला बांगर उत्सव ऐतिहासिक होगा। बांगर की धरती से पूरे प्रदेश में सौहार्द का संदेश इस कार्यक्रम से...
Advertisement

उचाना, 28 दिसंबर (निस)

बांगर शिक्षा समिति चेयरमैन सज्जन सिंह ने कहा कि बांगर उत्सव संगठन द्वारा एक जनवरी को आयोजित होने वाला बांगर उत्सव ऐतिहासिक होगा। बांगर की धरती से पूरे प्रदेश में सौहार्द का संदेश इस कार्यक्रम से जाएगा। जींद जिले के राजनीति, गैर राजनीति इतिहास के साथ-साथ जींद के होनहार लोगों, युवाओं के बारे में भी बांगर के लोग आ सकेंगे। कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीति होगा। राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर में ये कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। अलग-अलग टीम बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सज्जन सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरूषों के लिए रस्सा-कस्सी, पुरूषों एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, महिलाओं के लिए तीन टांग रेस, मटकी दौड़, पुरूषों के लिए गोला फैंक, युवाओं के लिए 1500 मीटर की दौड़ आयोजित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, नृत्य, चुटकले, रागनी की प्रस्तुति होगी। प्रदर्शनी में अब तक का बांगर का सफर स्टॉलों के माध्यम से बांगर के लोग जान सकेंगे। भाषण प्रतियोगिता, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments