उचाना, 1 जनवरी (निस)
बांगर उत्सव संगठन द्वारा नव वर्ष पर दूसरी बार बांगर उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में पूरा उत्साह था। बांगर की संस्कृति, धरोहर, सभ्यता को देखने के लिए लोग उत्साहित रहे। सर्दी का मौसम होने के बावजूद रिकॉर्ड भीड़ कार्यक्रम में हुई। बांगर क्षेत्र की प्राचीन धरोहरों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार दूसरे बांगर उत्सव का आयोजन नए साल पर किया गया है। आने वाले समय में बांगर उत्सव एक पर्व की तरह से हर नव वर्ष के दिन मनाया जाएगा। ये किसी प्रकार का राजनीति कार्यक्रम नहीं था। पूरे क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। हमारा क्षेत्र के लोग अपनी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, धरोहरों के साथ-साथ इतिहास के बारे में जाने ये इस कार्यक्रम का उद्ेश्य है। बांगर की धरती से पूरे देश में सौहार्द का संदेश गया है। सभी ने मिलकर एक साथ नव वर्ष मनाया। जींद, कैथल, हिसार से लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, स्वामी राघवानंद, सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, जुगमिंद्र कोच, डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, रामचंद्र अत्री, संजीव डूमरखां, सुरेंद्र गर्ग, रामफल खटकड़, श्रीकांत कसूहन, सतबीर कसूहन, कुमार अनिल, डॉ. राजेश श्योकंद, राममेहद दनौदा, राजेंद्र चहल, रामकुमार घोघडिय़ा, कुलदीप काकड़ोद, कुलदीप नैन, शमशेर बुडायन, सुखदेव खरकभूरा, सुशील, पालेराम सफा खेड़ी, मंजीत बूरा, कुलबीर घोघडिय़ा, सज्जन चौधरी, अनिल अलेवा, सतबीर खटकड़ भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी को रोकना चाहता है ‘इंडिया’ गठबंधन : प्रेमलता
पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि लोकसभा, प्रदेश के चुनाव सिर पर है। चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग वो समय बताएगा। ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए प्रेमलता ने कहा कि ‘भानुमति ने कुनबा जोड़ा, कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा।’ इन सबका निशाना एक ही है-पीएम नरेंद्र मोदी को रोकना।

