बनारसी साड़ियां, हैंडमेड ज्वेलरी कर रही आकर्षित
गुरुग्राम, 31 अक्तूबर (हप्र) गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में लगे सरस आजीविका मेले में विभिन्न राज्यों के कलाकारों के 400 से अधिक स्टॉलों पर लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। यहां उत्तर प्रदेश के 44 स्टॉल लगाए...
Advertisement
गुरुग्राम, 31 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में लगे सरस आजीविका मेले में विभिन्न राज्यों के कलाकारों के 400 से अधिक स्टॉलों पर लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। यहां उत्तर प्रदेश के 44 स्टॉल लगाए गए हैं। उन्नाव जिले से आयीं जय दुर्गे महिला स्वयं सहायता समूह की संगीता ने बताया कि उनके स्टॉल पर बनारसी साड़ी समेत कई प्रोडक्ट हैं, जो करवाचौथ पर महिलाएं खरीद रही हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी से आईं तुलसी एसएचजी ग्रुप की खुशी ने बताया कि उनके स्टॉल पर हैंडमेड आर्टिफिशियल ज्वेलरी के आइटम हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक संध्या में बीहू, भांगड़ा, बुमरो व डांडिया पर दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
Advertisement
Advertisement