मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध कॉलोनी में जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक

झज्जर, 14 दिसंबर (हप्र) जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ तहसील के ईशरहेड़ी गांव में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। ईशरहेड़ी गांव में बगैर लाइसेंस के अवैध कॉलोनी विकसित...
Advertisement

झज्जर, 14 दिसंबर (हप्र)

जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ तहसील के ईशरहेड़ी गांव में अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। ईशरहेड़ी गांव में बगैर लाइसेंस के अवैध कॉलोनी विकसित करने के प्रयासों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने कार्रवाई करते हुए संबंधित खसरा नंबरों पर जमीन की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। इसका उद्देश्य नागरिकों को भूमि से जुड़े किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाना और अवैध कॉलोनीकरण पर रोक लगाना है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि खरीदते समय पूरी सतर्कता बरतें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी जांच करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि भूमि वैध है। प्रशासन का यह कदम जिले में अवैध कॉलोनी करण को खत्म करने और नियोजित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments