जींद में BAMS छात्र की कैंपस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के पास मिली सल्फास की गोलियां
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 29 मई
Jind News: जींद के एक निजी शिक्षण संस्थान में बीएएमएस प्रथम वर्ष के 25 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालत में कैंपस परिसर में मौत हो गई। मृतक के शव के पास सल्फास की गोलियां मिली हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।
सोनीपत जिले के बरोदा गांव का हर्षित नमक एक युवक जींद के एक निजी संस्थान में बीएएमएस का छात्र था। बृहस्पतिवार सुबह कैंपस परिसर में वह मृत हालत में मिला। उसके शव के पास सल्फास की गोलियां भी मिली हैं। इस घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जाएगा। हर्षित की मौत कैसे हुई, इसके सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।