बमणिया अकादमी ने वर्षगांठ मनाई
यमुनानगर,19 मई (हप्र)
यमुनानगर की बमणिया अकादमी ने अपने 9 वर्ष पूरे होने पर वर्षगांठ मनाई। अकादमी के संस्थापक विकास बमणिया ने बताया कि 9 वर्ष पहले 5 खिलाड़ियों से अकादमी की शुरुआत की गई थी। प्रतिवर्ष अकादमी की उपलब्धियों को देखकर बहुत से खिलाड़ी जुड़ते चले गए और करवां बनता चला गया। अब तक एकेडमी लगभग 5000 से अधिक खिलाड़ियों को कराटे खेल का प्रशिक्षण दे चुकी है।
कोच विकास जो कि यूथ कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यमुनानगर के महासचिव भी हैं, ने अपनी उपलब्धियां के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष अकादमी के खिलाड़ी संजू ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में अपना दम दिखा चुकी है और खिलाड़ी योगेश भी नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है। साथ ही खिलाड़ी स्वस्ति नेशनल लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है।
इसके अलावा अन्य खिलाड़ी रूही, श्रुति, प्रवया, उन्नति, रुद्र, मिथुन, सूरज, कायरा, कियांश, पूर्वी, नवन्या यह खिलाड़ी भी स्टेट लेवल चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं। इस आयोजन में अकादमी के सभी खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।
साथ में यूथ कराटे एसोसिएशन ऑफ यमुनानगर की प्रेसिडेंट पूनम रानी, वाइस प्रेजिडेंट नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र राणा, कार्यकारी अध्यक्ष व एक्सीलेंस लाइब्रेरी के संचालक नवदीप व संस्था के संरक्षक जनक राज बमणिया भी समारोह में उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी सदस्यों व खिलाड़ियों ने मिलकर केक काटकर इस दिन को ख़ास बनाया और सभी ने मिलकर धूमधाम से बनाया ।