Balwan Poonia funeral: ओलंपियन बजरंग के पिता बलवान पूनिया का खुड्डन गांव में अंतिम संस्कार
Balwan Poonia funeral: कांग्रेस नेता और ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन हो गया। उनका शुक्रवार को हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खुड्डन में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र पूनिया ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। बलवान पूनिया का कल (गुरुवार) दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
अंतिम संस्कार के मौके पर पहलवान महावीर फोगाट और पहलवान साक्षी मलिक के पति अर्जुन अवार्ड विजेता सत्यव्रत काद्यान भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बलवान पूनिया को नम आंखों से विदाई दी और उन्हें सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
अंतिम संस्कार के बाद बजरंग पूनिया और उनके परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। परिवार की ओर से बस इतना ही कहा गया कि बलवान पूनिया सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।
बलवान पूनिया केवल बजरंग के पिता ही नहीं, बल्कि उनके सपनों के पहले कोच और प्रेरणास्रोत भी थे। उन्होंने अपनी मेहनत और त्याग से बेटे को खेल की दुनिया में मुकाम दिलाने की नींव रखी। आर्थिक संघर्षों से जूझते हुए भी उन्होंने बजरंग की ट्रेनिंग और आहार में कभी कमी नहीं आने दी।
पिता के निधन पर भावुक हुए बजरंग पूनिया ने लिखा, “बापूजी हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा।
गांव खुड्डन में हुए अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ ने यह दिखा दिया कि बलवान पूनिया न सिर्फ बजरंग पूनिया जैसे स्टार पहलवान के पिता थे, बल्कि समाज में भी उनकी गहरी पकड़ और सम्मान था।