ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फतेहाबाद में गोली लगने से घायल बलराज की मौत, आरोपी अभी पकड़ से बाहर

फतेहाबाद, 16जून (हप्र) Firing in Fatehabad: बीती सायं शहर के मातूराम कालोनी में हुई गोलीबारी में घायल बलराज उर्फ गोली की हिसार के निजी अस्पताल में मौत हो गई। याद रहे कि शनिवार सायं को गाड़ी को रूकवाकर बाइक सवार...
Advertisement

फतेहाबाद, 16जून (हप्र)

Firing in Fatehabad: बीती सायं शहर के मातूराम कालोनी में हुई गोलीबारी में घायल बलराज उर्फ गोली की हिसार के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

Advertisement

याद रहे कि शनिवार सायं को गाड़ी को रूकवाकर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की थी। गाड़ी में बलराज को छाती में गोली लगी थी जबकि साथ बैठी उसकी पत्नी बाल बाल बच गई थी।

अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई थी। यह भी बता दे कि बलराज पर पर 35 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह करीब डेढ़ साल बाद 15दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था।

पुलिस ने मृतक बलराज की पत्नी की शिकायत पर गांव बन सुधार निवासी संजय व खेमा खाती चौक निवासी विकास उर्फ गोलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है

Advertisement
Tags :
FiringFiring in Fatehabadharyana newsHindi Newsफतेहाबाद में फायरिंगफायरिंगहरियाणा समाचारहिंदी समाचार