बहुजन समाज पार्टी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और दलित-पिछड़ा समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश के नेतृत्व में आज एक विशाल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बसपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अंबेडकर भवन से सचिवालय तक पैदल मार्च निकालते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। बसपा के केंद्रीय प्रभारी हरियाणा प्रताप सिंह मुख्य रूप से यमुनानगर पहुंचे। उनके साथ विशाल गुर्जर स्टेट काऑर्डिनेटर हरियाणा, कृष्ण जमालपुर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा एवं प्रदेश प्रभारी दलबीर भान, नेतराम,रामसिंह फौजी भी साथ मौजूद रहे। विशाल गुर्जर स्टेट कोऑर्डिनेटर ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बसपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि दलितों, पिछड़ों और अन्य कमजोर वर्गों पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए पीड़ितों को न्याय देने के बजाय उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर नारेबाज़ी की। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, जबकि आम जनता की परेशानियों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश सारण, चौधरी सहीराम, शकुन्तला भट्ठी, करनैल सिंह नगला, प्रवीण कुराली, रामदास करनवाल, रणबीर पाल, ब्रह्मपाल सिंह, धर्मपाल तिगरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।