मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबूलाल ने 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड और 3 हजार मी. में जीता सिल्वर मेडल

मंडी अटेली, 13 अप्रैल (निस) खंड सिहमा के गांव सुरानी निवासी बाबूलाल ने खेलों मास्टर नेशनल गेम्स फाउंडेशन की ओर से चलो चलें फिटनेस में 2 मेडल जीते हैं। बाबूलाल ने 70 प्लस आयु वर्ग की प्रतियोगिता के 5 हजार...
गोल्ड मेडल के साथ बाबूलाल। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 13 अप्रैल (निस)

खंड सिहमा के गांव सुरानी निवासी बाबूलाल ने खेलों मास्टर नेशनल गेम्स फाउंडेशन की ओर से चलो चलें फिटनेस में 2 मेडल जीते हैं। बाबूलाल ने 70 प्लस आयु वर्ग की प्रतियोगिता के 5 हजार मीटर वॉक दौड़ में गोल्ड, 3 हजार मीटर वाक दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है। फाउंडेशन ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाबूलाल को सोमवार को गांव पहुंचने पर सम्मानित किया जाएगा। बाबूलाल अभी तक विभिन्न मास्टर खेलों में 7 पदक हासिल कर चुके हैं। चलो चलें फिटनेस प्रतियोगिता 11 से 13 अप्रैल तक खेल गांव दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों के मास्टर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि मास्टर बाबूलाल 33वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप चंडीगढ़ जो 14 से 15 दिसंबर 2024 में हुई थी, उसमें 70 पल्स आयु वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इससेे पहले नेशनल व हरियाणा स्टेट मास्टर चैंपियनशिप की 5 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीता था। इससे पहले हैदराबाद में 5वीं नेशनल मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। अब तक मास्टर बाबूलाल कुल 7 पदक हासिल कर चुकेे हैं। उनके पिता रोहतक में नारकोटिक्स विभाग में डीएसपी हैं। गांव की सरपंच पूजा देवी, पूर्व सरपंच सुशीला देवी, पूर्व सरपंच प्रदीप अड़िया, पंच सुरेंद्र समेत गांव वालाें ने बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news