नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक थे बाबू बनारसी दास गुप्त : अजय गुप्ता
भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री बनारसीदास गुप्त की 106वीं जयंती पर बीडी गुप्ता पार्क में हवन यज्ञ व उनके समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। हवन में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ उनके सुपुत्र व बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सुपुत्री प्रमिला अग्रवाल, स्व.बनारसी दास गुप्त के पौत्र और पौत्र वधु प्रियांश और इश्ता आदि ने आहुति डालीं। समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्व. बीडी गुप्ता के सुपुत्र अजय गुप्ता ने कहा कि बाऊ जी ने हमेशा निष्काम भावना से कार्य किए। शिक्षा के प्रति विशेषकर महिला शिक्षा के उत्थान में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट बाबू शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि बाबू जी ने समाजसेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष डॉ पवन बुवानीवाला ने अपने कहा कि गुप्ता जी समाज के अनमोल रत्न थे। आज उनके द्वारा स्थापित अनेक संस्थाओं से निकले विद्यार्थी उच्च शिक्षा व ज्ञान के साथ देश सेवा में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि बाबू बनारसी दास ने सच्चे अर्थों में समाजसेवा की। इस दौरान बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट बाबू शिवरत्न गुप्ता, अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी रामदेव तायल, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी विजय किशन अग्रवाल, आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला, महंत चरण दास, सुरेंद्र लोहिया, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, पूर्व विधायक सोमबीर सिंह, शशि रंजन परमार, नरेश तंवर, सुरेंद्र परमार, डॉ कर्ण पुनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।