बहादुरगढ़, 16 मार्च (निस) विधायक राजेश जून ने रविवार को हलके के गांव लोहारहेड़ी में श्री बाबा दुग्धाहारी मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेला व भंडारा कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामना को बाबा पूरी करके भक्त के घर में सुख समृद्धि के भंडार भर देते हैं। भंडारा कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका मंदिर कमेटी के सदस्यों व ग्रामवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा किशन देव दुग्धाहारी महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने अपनी नेक कमाई से 11000 हजार रुपए की धनराशि मंदिर में दान स्वरूप भेंट की। उन्होंने कहा कि बाबा किशन देव दुग्धाहारी महाराज बहुत ही दयालु है। मंदिर पर हर वर्ष मंदिर कमेटी व ग्राम वासियों द्वारा विशाल मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मेले व भंडारा कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर बाबा किशन देव महाराज की पूजा अर्चना करके मनोकामना मांगते हैं और बाबा दुग्धाहारी भक्तों की सभी मनोकामना को पूरी करते हैं। विधायक राजेश जून ने हर वर्ष की तरह मंदिर पर वार्षिक मेले व विशाल भंडारे का आयोजन करने पर मंदिर कमेटी तथा समस्त ग्राम वासियों को बधाई भी दी।