ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन को जागरूकता कार्यशाला

सीवन, 28 अप्रैल (निस) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन हेतु एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कायक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हरपाल सिंह ने की। इस कार्यशाला का नेतृत्व सीवन...
सीवन में खेड़ी गुलाम अली स्कूल में कार्यशाला में भाग लेते अध्यापक व बच्चे। -निस
Advertisement

सीवन, 28 अप्रैल (निस)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन हेतु एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कायक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हरपाल सिंह ने की। इस कार्यशाला का नेतृत्व सीवन थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने किया।

Advertisement

कार्यशाला में कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बाधक है। बच्चों को समय से पहले विवाह के बंधन में न बांधें और उन्हें शिक्षा, आत्मनिर्भरता का अवसर दें।

उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है, जिसमें दंड का भी प्रावधान है। प्राचार्य हरपाल सिंह ने कहा कि अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों पर बाल विवाह की घटनाएं बढ़ने की संभावना रहती है, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए और बाल विवाह जैसी घटनाओं की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

इस कार्यशाला में स्कूली बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में महक ने प्रथम, सोनम ने द्वितीय, तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में वर्षा ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय, मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल करने में स्टाफ सदस्य अंजू रानी, चीनू शर्मा, शमशेर सिंह डीपीई, रविंद्र, नवजीत संधू, सचिन धीमान का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Related News