एमडीएन में तंबाकू निषेध पर जागरूकता सत्र
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम, डीसीएच कैथल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं तंबाकू निषेध विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में मानसिक स्वास्थ्य, नशा...
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम, डीसीएच कैथल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं तंबाकू निषेध विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद कुमार, डायरेक्टर, निधि कंसल, चेयरपर्सन, गौरव गर्ग, मैनेजर व प्रधानाचार्य, डॉ. संत कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्वागत भाषण में डॉ. संत कौशिक ने विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु मानसिक स्वास्थ्य को अत्यंत आवश्यक बताया। सत्र का संचालन निधि एवं प्रीति डीसीएच कैथल टीम की ओर से किया गया। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक जिज्ञासाएं पूछीं, जिनका विशेषज्ञ टीम ने सरल और प्रभावशाली उत्तर देकर समाधान किया। उत्कृष्ट प्रश्न पूछने वाले विद्यार्थियों को रिसोर्सपर्सन द्वारा पुरस्कार स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. विनोद कुमार ने रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं सम्मान-पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक सशक्तीकरण की दिशा में एक सार्थक कदम हैं।

