मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमडीएन ग्लोबल में साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता संगोष्ठी

एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की एनएसएस इकाई द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कैथल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट...
कैथल एमडीएन ग्लोबल स्कूल में मुख्य वक्ता के साथ स्कूल के छात्र छात्राएं। -हप्र
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की एनएसएस इकाई द्वारा साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कैथल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट से सब-इंस्पेक्टर रविन्द्र नैन ने शिरकत की। विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार एवं चेयरपर्सन निधि कांसल ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में रविन्द्र नैन ने बताया कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उनकी आयु वर्ग के अनुरूप सरल भाषा में साइबर अपराधों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग एवं डिजिटल पेमेंट फ्रॉड, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, साइबर बुलिंग, ब्लैकमेलिंग, डेटा चोरी, पासवर्ड हैकिंग और अश्लील सामग्री के प्रसार जैसे गंभीर अपराधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि किसी भी अनजाने लिंक, ईमेल या संदेश पर क्लिक न करें, ओटीपी, पासवर्ड और बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक गौरव गर्ग और प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, एनएसएस इकाई के सदस्य और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments