मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान' पर निकाली जागरूकता रैली

शनिवार को सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चीका में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई व पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति...
चीका में तंबाकू के सेवन के विरोध में जागरूकता रैली निकालते छात्र। - निस
Advertisement

शनिवार को सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चीका में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई व पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना और स्कूल को तंबाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में विकसित करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेधव्रत ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है, जो न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि युवा पीढ़ी के भविष्य को भी अंधकारमय बनाता है। उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि वे स्वयं भी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक गुरविंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि विद्यार्थियों ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर शहर में लोगों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments