मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

जींद, 12 जुलाई (हप्र) जिले के मनोहरपुर गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित नशा मुक्ति शिविर के छठे दिन बुधवार को मौजिज लोगों, नशा पीड़िता व स्कूली बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से नशा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको सीएचओ ज्योति...
जींद के मनोहरपुर गांव में बुधवार को निकाली रैली में शामिल ग्रामीण व स्कूली बच्चे। -हप्र
Advertisement

जींद, 12 जुलाई (हप्र)

जिले के मनोहरपुर गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित नशा मुक्ति शिविर के छठे दिन बुधवार को मौजिज लोगों, नशा पीड़िता व स्कूली बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से नशा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको सीएचओ ज्योति देवी, सुनीता दून व सरपंच प्रीति देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरपंच प्रीति देवी ने कहा कि कि जो युवा ड्रग की लत छोड़कर समाज हितेषी कार्य करेगा उसे ग्राम पंचायत उसका सहयोग के साथ-साथ सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि एडीजीपी हिसार मंडल की पहल से पुलिस की छवि बदल रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग का सेवन करने वाले व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार इस पहल से खुश है व एक नई आशा की किरण उनमे जगी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एडीजीपी हिसार मंडल, हिसार के निर्देशन मे पिछले एक सप्ताह से टीम ने गांव का सर्वे कर अब तक 22 लोगों की पहचान की है, जो ड्रग की लत से प्रभावित है तथा वो आदत से छुटकारा चाहते है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
खिलाफजागरूकतानिकाली
Show comments