मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर प्रहलादपुर में चलाया जागरूकता अभियान

बल्लभगढ़, 11 दिसंबर (निस) बल्लभगढ़ तहसील के गांव प्रहलादपुर में आज रेलवे सुरक्षा बल से डीएफसीसी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात निरीक्षक विजयेंद्र सिंह और सुरक्षा टीम द्वारा डीएफसीसी के दादरी-न्यू रेवाड़ी सेक्शन के नए रेल ट्रैक की सुरक्षा के संबंध...
Advertisement

बल्लभगढ़, 11 दिसंबर (निस)

बल्लभगढ़ तहसील के गांव प्रहलादपुर में आज रेलवे सुरक्षा बल से डीएफसीसी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात निरीक्षक विजयेंद्र सिंह और सुरक्षा टीम द्वारा डीएफसीसी के दादरी-न्यू रेवाड़ी सेक्शन के नए रेल ट्रैक की सुरक्षा के संबंध में एक जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव के लोगों को डीएफसीसी के ट्रैक पर रेल यातायात के संबंध में सचेत किया गया और इस संबंध में आवश्यक सावधानियों से अवगत करवाया गया तथा किसी प्रकार के उल्लंघन के लिए कानूनी प्रावधान बताए गए। इस दौरान रेल ट्रैक की सुरक्षा, रेल परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं करने और तैनात रेलवे स्टाफ को सहयोग देने हेतु बताया गया। गांववासियों ने इस संबंध में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

Advertisement

Advertisement
Show comments