लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में 10वीं की अवनी अव्वल
नरवाना, 6 नवंबर (निस) राज्य स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं की छात्रा अवनी ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है और स्कूल और जिला जींद का नाम रोशन किया। राज्य...
नरवाना मेंे बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्रा अवनी को सम्मानित करते विद्यालय प्रबंधक समिति सदस्य। -निस
Advertisement
नरवाना, 6 नवंबर (निस)
Advertisement
राज्य स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं की छात्रा अवनी ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है और स्कूल और जिला जींद का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 5 और 6 नवंबर को जगाधरी में आयोजित की गई। उनके प्रदर्शन से विद्यालय प्राचार्य रोशन लाल और समस्त स्टाफ द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया और बधाई थी। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन ने भी छात्रा की उपलब्धि पर उसे बधाई दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की और समस्त स्टाफ के समर्पण की पूरी पूरी प्रशंसा की। इस मौके पर राजेश गर्ग, सुभाष हालू, सूरजभान शर्मा, रानी दयाल, सुशीला रंगा, गीतांजलि, रेखा, बेला रानी, राजकुमारी, विकी, अनिल मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
×

