मुकेश नाइट का श्रोताओं ने उठाया लुत्फ, पूर्व सांसद ने गाया गीत
मुकेश यादगार समिति द्वारा महान पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश की याद में नरवाना में गत दिवस मुकेश नाइट-2025 का आयोजन किया गया, जिसका श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ उठाया। मुकेश नाइट में भाग लेने वाले गायकों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के प्रतिनिधि करण प्रताप बेदी ने शिरकत की। कार्यक्रम में अध्यक्ष हैदराबाद से प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल रहे। मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि और संस्था के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सरस्वती वंदना कीबोर्ड पर वेदान्त गर्ग व आद्या गुप्ता द्वारा की गई।
मुकेश नाइट के विशेष आकर्षण सेलिब्रिटी सिंगर एसएस प्रसाद रिटायर्ड आईएएस, रंजू प्रसाद रिटायर्ड आईपीओएस, रोशन लाल रिटायर्ड आईएएस, जगदीप ढांडा एचसीएस, गांधीनगर गुजरात से अरविंद रावल, डॉ. लता पांचाल, दिल्ली से प्रदीप शर्मा, लुधियाना से मुखविंदर सिंह रहे। मंच संचालन कृष्ण अरोड़ा द्वारा किया गया। अतिथियों व श्रोताओं का अभिनंदन समिति के संरक्षक डॉक्टर एसके सिंगला व प्रधान अवधेश शर्मा ने किया।
प्रेस प्रवक्ता गौतम गर्ग ने बताया कि हिसार से विनोद पनिहार ने तुम जो हमारे मीत न होते, यमुनानगर से प्रवीण कम्बोज व पटियाला से शुभांगनी ने तेरे होठों के दो फूल प्यारे-प्यारे, अंबाला से अमरजीत राही ने रुक जा ओ जाने वाली, गांधीनगर से अरविन्द रावल व डॉ. लता पांचाल ने ओ मेरे सनम, दिल्ली से प्रदीप शर्मा ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए, जगदीप ढांडा व डॉ. लता पांचाल ने धीरे-धीरे बोल, रोशन लाल ने मैं तो एक ख्वाब हूं, रंजू प्रसाद व एसएस प्रसाद ने हम तुम युग युग से, सुनीता दुग्गल ने ओ रे ताल मिले, डॉ. एसके सिंगला व भिवानी से रविंदर कौर ने दिल लूटने वाले जादूगर, अरविंद रावल ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, लुधियाना से मुखविंदर सिंह व संगरूर से जसप्रीत कौर ने दिल की नजर से, शुभांगिनी शर्मा ने मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं, मुजफ्फरनगर से वेद प्रकाश व रुड़की से प्रिया पौडवाल ने किसी राह में किसी मोड़ पर, नरवाना से राघव व सलोनी ने अंखियों का नूर है तू, नरवाना से कर्मजीत, सचिन व सुदेश ने हर दिल जो प्यार करेगा, नरवाना से डॉ. भार्गव व प्रेरणा ने सावन का महीना, अरविन्द रावल ने बरखा रानी, भिवानी से डॉ. शिवकान्त शर्मा ने मुझको यारो माफ करना मैं नशे में हूं, नरवाना से अनुरोध गिरी व नायनिका ने दम भर जो उधर मुंह फेरे, टोहाना से टोनी पुरी ने आवारा हूं, विनोद व कर्मजीत ने हमसे होती मोहब्बत, जगदीप ढांडा ने जुबान पे दर्द भरी दास्तां, डॉ. एसके सिंगला ने कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, बलजीत जांगड़ा व रुड़की से प्रिया पौडवाल ने मेरा प्यार भी तू है, अमरजीत राही व प्रेरणा ने इब्तिदाये इश्क में, प्रदीप शर्मा व जसप्रीत कौर ने हम दोनों मिलकर कागज पे दिल, अरविंद रावल व डॉ. लता पांचाल ने हम तो तेरे आशिक हैं गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गायकों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अंत में मुख्य अतिथि, अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथियों को संस्था के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर तेजवंत गोयल, भारत भूषण गर्ग, मधु गुप्ता, संगरूर से डॉ. पीयूष कंसल, डॉ शैरी कंसल,रमेश गर्ग, दयाचंद, पेहवा से कुलदीप वर्मा और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए महासचिव सुदर्शन सिंगला, संजय चौधरी, सुरेश मित्तल, डॉ. भूप सिंह, रमेश वर्मा, गौतम गर्ग, सुमित शर्मा, राजेश टांक, विकास मित्तल, ओम प्रकाश, वृषभान शर्मा, सतबीर शर्मा, नरेश अरोड़ा, सतीश सेतिया, महेंद्र जांगड़ा और सभी गायकों का समिति के संरक्षक और प्रधान ने आभार व्यक्त किया।