Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहम्मद रफी, लता, मुकेश, किशोर के गानों पर झूमे श्रोता

जींद, 4 नवंबर (हप्र) सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था सृष्टि फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘लाइव सृष्टि संगीत संध्या’ कार्यक्रम में गायकों ने स्वर्गीय मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर की यादों को अपने सुरों से ताजा करवा दिया। एक निजी होटल में आयोजित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में सृष्टि फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगीत संध्या में प्रस्तुति देती गायिका। -हप्र
Advertisement

जींद, 4 नवंबर (हप्र)

सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था सृष्टि फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘लाइव सृष्टि संगीत संध्या’ कार्यक्रम में गायकों ने स्वर्गीय मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर की यादों को अपने सुरों से ताजा करवा दिया। एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मुकेश, किशोर कुमार तथा मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीत पेशकश किए गए। इस सुरीली शाम में ललिता रोहिला ने लता के तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, तेरा-मेरा प्यार अमर रहे, आराधना शर्मा ने लता के ‘छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए’, ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, वीणा भारद्वाज ने लता के ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’, ‘सुन साहिबा सुन’ गीत गाकर सबका मन मोहा।

Advertisement

मयंक बामन ने रफी के ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं’, ‘आजकल तेरे मेरे प्यार में’, मनोज भारद्वाज ने ‘जिंदगी का सफर’, ‘पल-पल दिल के पास’, निधि मिश्रा ने लता व आशा के ‘उनसे मिली नजर’, ‘पान खाए सैयां हमार’, राजीव सैनी ने मोहम्मद रफी के ‘तुम जो मिल गए हो’, ‘दिल की आवाज भी सुन’, नरेश शर्मा ने लता व मुकेश के ‘तुम जो मिल गए हो’, ‘जुबां पर दर्द भरी दास्तां’, विनय अरोड़ा ने रफी व लता के ‘चाहूंगा मैं तुझे सांझ-सवेरे’, ‘एहसान तेरा होगा’, सतीश कुमार ने रफी के ‘एन ईविनिंग इन पेरिस’, ‘ओ मेरी महबूबा’, डा. क्यूटी ने लता के ‘तू जहां जहां चलेगा’, ‘आपकी नजरों ने समझा’, नीरज शर्मा ने किशोर कुमार के ‘जिंदगी के सफर में’, ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे’, मीना सैनी ने लता के ‘तेरा मेरा प्यार अमर रहे’, ‘एक तू जो मिला’ तथा मनोज जाखड़ ने रफी के ‘आजा तुझको पुकारें मेरे गीत’, ‘खुदा आसमां से जब जमीं पर देखता होगा’ गीत सुनाकर वाहवाही बटोरी।

Advertisement

सृष्टि के संयोजक डॉ. विवेक सिंगला, संस्था के प्रधान सुनील गर्ग, प्रवक्ता बलविंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने समाजसेवी पवन गर्ग रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सृष्टि के संयोजक डा. विवेक सिंगला, प्रधान सुनील गर्ग, सचिव आशीष भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग, अनिल सिंगला, अनिल मंगला, परमजीत सेठी, केपी सिंह, सुरेंद्र गर्ग, डाॅ. सीमा रघुवंशी, महिला प्रमुख मंजू गर्ग तथा सृष्टि परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।

Advertisement
×