Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एडीजीपी कार्यालय के बाहर ताला लगाने का प्रयास

हिसार, 4 जुलाई (हप्र) गांव भाटला में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को दो-दो बार खंडित करने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के विरोध में दलित समाज ने हिसार रेंज के एडीजीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप है...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एडीजीपी कार्यालय हिसार के बाहर प्रदर्शन करते दलित समाज के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

हिसार, 4 जुलाई (हप्र)

गांव भाटला में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को दो-दो बार खंडित करने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के विरोध में दलित समाज ने हिसार रेंज के एडीजीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप है कि एडीजीपी ने मुलाकात से मना कर दिया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उन पर कथित तौर पर लाठीचार्ज कर दिया। बाद में एडीजीपी ने 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन कर दिया गया है। प्रदर्शन कर नेतृत्व कर रहे एडवोकेट रजत कल्सन ने बताया कि एडीजीपी के प्रवक्ता ने जब बताया कि एडीजीपी नहीं आ सकते तो इस बात पर प्रदर्शनकारी भड़क गए और महिलाएं गेट के बाहर बैठ गई और फिर गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों की प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे प्रदर्शनकारी भड़क गए। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखते हुए एडीजीपी जाधव आये जिसके बाद 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एडीजीपी से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बात रखी। एडीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भाटला मामले में पुलिस की सात टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए लगाई हुई है तथा मोबाइल टावर से डंप उठाकर आरोपियों की पहचान की जा रही है,जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×