मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिल्मी स्टाइल में युवती के अपहण का प्रयास, हुई पिटाई

फतेहाबाद, 3 दिसंबर (हप्र) भूना क्षेत्र में युवती को साथ ले जाने के मकसद से एक गांव में कार लेकर पहुंचे युवक की परिजनों ने पकड़कर धुनाई कर डाली। साथ ही युवक की गाड़ी भी तोड़ दी गई। युवक का...
Advertisement

फतेहाबाद, 3 दिसंबर (हप्र)

भूना क्षेत्र में युवती को साथ ले जाने के मकसद से एक गांव में कार लेकर पहुंचे युवक की परिजनों ने पकड़कर धुनाई कर डाली। साथ ही युवक की गाड़ी भी तोड़ दी गई। युवक का साथी मौके से भाग निकला। जानकारी के अनुसार भूना क्षेत्र का युवक फिल्मी स्टाइल में अपनी कार को दूल्हे की कार की भांति सजाकर पास के ही एक गांव में पहुंचा था। उसके साथ उसका एक साथी भी था। आरोप है कि वह गांव में किसी को युवती का अपहरण करने आया था और उसने जैसे ही बंदूक निकाली तो युवती के परिजनों व आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर डाली। बंदूक भी नकली थी।  वहीं गाड़ी को सजा-धजा देखकर उसे भी तोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement

Advertisement
Show comments