विधायक पर हमला लोकतंत्र पर कुठाराघात : ललित बुटाना
करनाल (हप्र) : कुरुक्षेत्र के थानेसर में नगर परिषद की बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा पर पार्षद प्रतिनिधि द्वारा जानलेवा हमला करने व परिषद की बैठक में जन प्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार से लोकतंत्र को नुकसान हुआ है। यह प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं किसान सेल के राष्ट्रीय संयोजक व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य ललित बुटाना ने की। उन्होंने कहा कि नप बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा पर जानलेवा हमला करना देश के लोकतंत्र पर हमला है। वह इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते है। ललित ने कहा कि हाउस की बैठक में पार्षदों के अलावा सत्ता पक्ष से संबंधित अनेक आउटसाइडर्स का बैठना उचित नहीं है। यह सब सीधे-सीधे जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधियों के खिलाफ है। हाउस की बैठक में पार्षद प्रतिनिधि का क्या काम है और वो भी गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। ललित बुटाना ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से इस मामले उचित कार्रवाई की मांग की हैं।