ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ATM LOOT : गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास, साढ़े 27 लाख जलकर हुए खाक

फरीदाबाद, 8 नवंबर (हप्र) डबुआ थाना क्षेत्र के पाली-बड़खल रोड पर बदमाशों ने एक एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपये चुराने की कोशिश की। हालांकि, वह अपने प्रयास में असफल रहे, लेकिन इस प्रक्रिया में एटीएम के...
गैस कटर से एटीएम काटने के प्रयास में जले नोट। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 नवंबर (हप्र)

डबुआ थाना क्षेत्र के पाली-बड़खल रोड पर बदमाशों ने एक एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपये चुराने की कोशिश की। हालांकि, वह अपने प्रयास में असफल रहे, लेकिन इस प्रक्रिया में एटीएम के अंदर रखे करीब साढ़े 27 लाख रुपये जलकर खाक हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

घटना का पता तब चला जब एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुबह ड्यूटी पर आया और उसने देखा कि एटीएम मशीन से धुआं निकल रहा था और उसमें आग लगी हुई थी। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना कैश टेलर एजेंसी में कार्यरत सत्यम को दी। सत्यम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। पुलिस की मौजूदगी में जब एटीएम को खोला गया, तो अंदर के कई बंडल पूरी तरह से जल चुके थे। सत्यम ने इसकी सूचना अपनी एजेंसी को दी और अनुमति मिलने पर जले हुए रुपये गिने गए, जिनकी कुल राशि साढ़े 27 लाख रुपये निकली। चोर एटीएम काटने में सफल नहीं हो सके, पर रुपये जलने से भारी नुकसान हुआ। डबुआ थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
ATMDainik Tribune Chandigarhfaridabad newsharyana newsएटीएम चोरीनुकसानफरीदाबाद