Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Athgama Khap की चेतावनी : डल्लेवाल का अनशन खत्म कराएं, नहीं तो आंदोलन दादरी से शुरू होगा

प्रदीप साहू/हप्र चरखी दादरी, 13 जनवरी Athgama Khap अठगामा खाप ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनकी मांगें तुरंत मानी जाएं और अनशन खत्म करवाया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में सोमवार को खाप प्रधान रणबीर सिंह बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए। -हप्र
Advertisement
प्रदीप साहू/हप्र

चरखी दादरी, 13 जनवरी

Advertisement

Athgama Khap अठगामा खाप ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनकी मांगें तुरंत मानी जाएं और अनशन खत्म करवाया जाए। अन्यथा किसान आंदोलन दादरी जिले से फिर शुरू होगा और बड़ा रूप लेगा। खाप ने नशा मुक्ति, शिक्षा सुधार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया।

अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को दादरी अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस में आयोजित हुई। खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में रामनगर के पूर्व सरपंच राजीव यादव को खाप का प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

किसानों की मांग पर ध्यान दे सरकार

Athgama Khap खाप प्रधान रणबीर सिंह ने मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। यदि डल्लेवाल की स्थिति और बिगड़ती है, तो खापों के सहयोग से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। आंदोलन की तैयारी के लिए खाप सदस्य गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगे। इस बैठक में उपप्रधान सतबीर शर्मा गोठड़ा, सचिव करतार सिंह, कोषाध्यक्ष राजवीर बलकरा, धर्मपाल महराणा, पवन रामनगर, दयाराम, अत्तर सिंह, जगदीश, राजेश, दलबीर स्वामी, भूपेंद्र सनवाल और बक्शीराम सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

खाप के अन्य निर्णय :

नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

शिक्षा नीति सुधार और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए जाएंगे।

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गांवों में युवा संगठन कमेटियां बनाई जाएंगी।

Advertisement
×