मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: अठगामा खाप के बदले तेवर, किसानों की मांगें पूरी न होने पर महापंचायत की चेतावनी

Haryana News: कहा- खाप महापंचायत बुलाकर बड़े फैसले लिए जाएंगे
पत्रकारों से बातचीत करते खाप नेता। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 14 फरवरी (हप्र)

Haryana News: केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता से पहले अठगामा खाप ने तेवर कड़े कर लिए हैं। खाप ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सर्वजातीय खाप महापंचायत बुलाकर बड़े फैसले लिए जाएंगे।

Advertisement

अठगामा खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित अन्य किसान संगठनों से सकारात्मक वार्ता करनी चाहिए और उनकी मांगों को मानना चाहिए।

खाप प्रधान ने साफ कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं करती, तो महापंचायत में बड़े निर्णय लिए जाएंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार किसान आंदोलन की चिंगारी दादरी जिले से उठेगी और इसे किसी भी हालत में दबने नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि किसान संगठनों ने MSP की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अठगामा खाप के बदले रुख से साफ है कि अगर वार्ता में कोई ठोस हल नहीं निकलता, तो आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ सकता है।

Advertisement
Show comments