Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सहायक उपकरणों से दिव्यांगजनों का जीवन होगा सरल : सांसद अरविंद शर्मा

रोहतक, 5 मार्च (निस) सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सहायक यंत्रों एवं सहायक उपकरणों के मिलने से दिव्यांगजन व बुजुर्गों का जीवन सरल होगा तथा उनकी जीवन शैली में सुधार होगा। मंगलवार को सांसद ने गांधी नगर स्थित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक स्थित गांधी नगर अर्पण मानसिक बाल दिव्यांग संस्था में मंगलवार को दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करते सांसद डॉ. अरविंद शर्मा। -निस
Advertisement

रोहतक, 5 मार्च (निस)

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सहायक यंत्रों एवं सहायक उपकरणों के मिलने से दिव्यांगजन व बुजुर्गों का जीवन सरल होगा तथा उनकी जीवन शैली में सुधार होगा। मंगलवार को सांसद ने गांधी नगर स्थित अर्पण मानसिक बाल दिव्यांग संस्था में अरावली पावर कंपनी की सीएआर योजना के तहत पूर्व चिन्हित 782 दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 1 करोड़ 42 लाख रूपये की धन राशि के 3142 सहायक उपकर्ण व यंत्र बांटे। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अलिम्को के माध्यम से 362 दिव्यांगजनों को 95.67 लाख की राशि के 732 सहायक यंत्र तथा 420 वरिष्ठ नागरिकों को 46.33 लाख रूपये सहायक उपकरण प्रदान किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अलिम्को द्वारा इन उपकरणों के पंजीकरण के लिए जिला में परीक्षण शिविर आयोजित किये गए थे, जिनमें लाभार्थियों की पहचान की गई। परीक्षण शिविर में लिये गए माप के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के सहायक यंत्र व उपकरण तैयार किये गए। इस अवसर पर उपमंडलाधीश आशीष कुमार, एपीसीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. श्रीनिवास राव, केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय अलिम्को के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी एस.के. रथ, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, राधा अहलावत, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल सहित अन्य अधिकारी व समाज सेवी मौजूद रहे।

Advertisement

362 दिव्यांगजनों को बांटे 732 सहायक उपकरण

शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के 420 बुजुर्गों को 46 लाख 33 हजार रूपये की धनराशि से 2320 सहायक यंत्र किए गए। इनमें 313 छड़ी, 32 व्हीलचेयरध्स्टूल, 205 कमोड चेयरध्स्टूल, 380 कान की मशीन, 36 चेयर वाली छड़ी, 182 चश्मा, 702 घुटनों की ग्रेस, 36 स्पाइनल स्पोर्ट, 340 कमर की बेल्ट, 66 सीलीकॉन फॉम कुशन, 1 फुटकेयर, 1 रोलेटर व 8 ट्राईपोड शामिल हैं।

Advertisement
×