मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘जियो और जीने दो’ के संदेश को करें आत्मसात : कविता जैन

भगवान महावीर जयंती पर निकली रथयात्रा और पालकी
सोनीपत में भगवान महावीर जयंती पर आयोजित समारोह में भगवान महावीर को पालकी रथ में लेकर शहर में निकले श्रद्धालु।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र)

देश-दुनिया को अहिंसा एवं मानवता का संदेश देने वाले भगवान महावीर की 2623वीं जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। शहर में रथयात्रा के साथ-साथ सुबह-सुबह अलग-अलग स्थानों पर प्रभात फेरियों व पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। रविवार तड़के करीब 5 बजे सेक्टर-14 से शुरू हुई प्रभात फेरी की अगुवाई करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने लोगों को महावीर जयंती की बधाई देते हुए भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, क्षमा जैसे सिद्धांतों को आत्मसात करके जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि समाज में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए जैन धर्म के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अहिंसा के सिद्धांत पर चलते हुए समाजवाद की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए, तभी हम देश व समाज को सशक्त बना सकेंगे। पूर्व मंत्री कविता जैन एवं दिव्यांक जैन द्वारा झंडी दिखाकर सेक्टर-15 मंदिर से भगवान महावीर पालकी रथ में सवार होकर निकले तो श्रद्धालुओं ने ‘जियो और जीने दो’ के संदेश के नारे लगाये। कविता जैन ने कहा कि हमें नारे ही नहीं लगाने बल्कि इसे आत्मसात भी कररना है। इससे पूर्व दिगंबर जैन मंदिर मंडी में तीन दिन से चल रहे उत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

इस अवसर पर एडवोकेट एसके जैन, राजेश जैन, बंटी जैन, मनीष जैन, पीयूष जैन, अवनीश जैन, मनीष जैन, जगदीश जैन, जयकंवार जैन, सुरेश जैन, भूषण जैन, मुकेश जैन, टोनी जैन, नरेश जैन, शशि जैन, शुभम जैन, निशा जैन, सरोज जैन, अंजु जैन, शालिनी जैन, रितु जैन समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments