Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Assembly Monsoon Session : अपराध की अंधी चमक; गैंगस्टर बन रहे सोशल मीडिया के ‘स्टार’, विधानसभा ने जताई चिंता

मीडिया के लिए गाइड लाइनः विधानसभा में गूंजा मुद्दा, सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. ट्रिब्यून फोटो: रवि कुमार
Advertisement

Assembly Monsoon Session : हरियाणा में अपराध अब सिर्फ गली-चौराहों तक सीमित नहीं रहा। बंदूक और खून-खराबे की कहानियां अब मोबाइल स्क्रीन पर चल रही हैं। यूट्यूब वीडियो, इंस्टाग्राम रील और फेसबुक पोस्ट - हर जगह गैंगस्टर अपनी दबंग छवि के साथ ‘स्टार’ की तरह पेश किए जा रहे हैं। कहीं गोलीबारी के किस्से गानों में डाले जा रहे हैं तो कहीं जेल की तस्वीरें हीरो जैसी दिखाई जाती हैं।

यही वजह रही कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र इस बार अपराध के इस खतरनाक ट्रेंड पर सख्त हो गया। कानून-व्यवस्था पर बहस के दौरान नेताओं ने साफ कहा कि अपराधियों का यह महिमामंडन युवाओं को गुमराह कर रहा है और पुलिस की मेहनत पर पानी फेर रहा है। बुधवार को विधानसभा में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आज हालत यह है कि कुछ गैंगस्टरों के गाने लाखों व्यूज पा रहे हैं।

Advertisement

युवाओं को लगता है कि अपराध करना भी शौहरत की सीढ़ी है। यह समाज और कानून दोनों के लिए बेहद खतरनाक संकेत हैं। सदन में यह भी कहा गया कि अपराधियों के नाम और तस्वीरें मीडिया में प्रकाशित करना बंद होना चाहिए, क्योंकि यही ‘हीरो बनाने’ की पहली सीढ़ी है।

प्रस्ताव को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पास कर दिया और तय किया गया कि इसे औपचारिक रूप से सभी मीडिया मंचों तक पहुंचाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि समाज को ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो युवाओं को शिक्षा, मेहनत और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें, न कि उन अपराधियों की, जो बंदूक से डर और रौब पैदा करते हैं।

Advertisement
×