मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विस चुनाव पृथला क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का : रघुवीर तेवतिया

पलवल, 13 सितंबर (हप्र) पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उनके पैतृक गांव जनौली में लोगों ने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। लोगों ने एकमत होकर...
पृथला क्षेत्र की तेवतिया पाल के बड़े गांव जनौली में सभा करते कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया। -हप्र
Advertisement

पलवल, 13 सितंबर (हप्र)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उनके पैतृक गांव जनौली में लोगों ने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। लोगों ने एकमत होकर फैसला लिया कि वे गांव-गांव जाकर रघुबीर तेवतिया के लिए वोट की अपील करेंगे। तेवतिया ने कहा कि यह चुनाव पृथला क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का है, क्योंकि पिछले 10 साल में इस क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है। भाजपा के राज में जिस कदर भ्रष्टाचार और लूट मची है, वहीं जाति-धर्म, वर्ग विशेष की बात कर भाईचारे को बिगाड़ा गया है, इसलिए अब समय आ गया है, ईमानदारी-शराफत व बेदाग छवि और बेईमानी को तराजू में तोलकर एक ईमानदार व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि पृथला क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने विधायक रहते हुए ईमानदारी से सेवा कर पृथला क्षेत्र को रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, औद्योगिक व सड़क आदि के संबंध में व्यापक काम किए हैं। इसके उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी ने मांदकौल गांव का दौरा कर लोगों से मतदान करने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Show comments