सरकारी स्कूल लेक्चरर से मारपीट
घरौंडा, 24 फरवरी (निस)
घरौंडा के अराईपुरा के सरकारी स्कूल में मैथ लेक्चरर के साथ एसएमसी प्रधान ने अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ मिलकर मारपीट कर दी। टीचर को हाथ, पैर व मुहं पर चोटे आई है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन ने भी एसएमसी प्रधान पर मनमानी व अध्यापकों के साथ बुरा बर्ताव करने के भी आरोप लगाए है। प्रधान के ऐसे रवैये से स्कूल के अध्यापकों में दहशत का माहौल है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। वहीं प्राध्यापिका ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरौंडा निवासी मेनका शर्मा पत्नी रमनीश शर्मा अराईपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मैथ लेक्चरर है। मैथ लेक्चरर अपनी एक अन्य महिला टीचर के साथ ग्राउंड में बैठी हुई थी। इसी दौरान एसएमसी प्रधान अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ स्कूल में पहुंचता है। मेनका शर्मा ने बताया कि प्रधान कई दिन से मुझे टारगेट कर रहा है। कभी वह कहता है कि आप लैब में क्लास नहीं लेगी, कभी कहता है कि आप बाहर क्लास नहीं बैठाएगी। इस मामले को लेकर एक मीटिंग भी रखी गई थी, जिसमें प्रधान को समझाया भी गया था कि आप एक टीचर के साथ गलत बर्ताव कर रहे है। सभी टीचरों ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया था।
प्रिंसिपल का आरोप : लंबे समय से किया जा रहा है प्रताड़ित
प्रिंसिपल अनीता का कहना है कि एसएमसी प्रधान द्वारा लंबे समय से स्कूल प्रबंधन को परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है। पिछली बार भी उसने एक टीचर को सामूहिक रूप से अपमानित किया था। जिसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन बाद में मामला रफा दफा हो गया था।
मामले की जांच शुरू
थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि अराईपुरा गांव के सरकारी स्कूल में महिला टीचर के साथ मारपीट की गई है। एसएमसी प्रधान व उसकी पत्नी सहित अन्य महिलाओं पर आरोप लगे है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।