Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

असंध क्षेत्र को मिली बस स्टैंड की सौगात

विधायक योगेंद्र राणा ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 14 जुलाई (हप्र)

Advertisement

असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को हरियाणा रोडवेज के असंध बस स्टैंड का विधिवत रूप से संचालन आरम्भ किया। इस दौरान उन्होंने असंध से करनाल और जींद के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक योगेन्द्र राणा का असंध उप केंद्र बस स्टैंड परिसर में पहुंचने पर रोडवेज महाप्रबंधक करनाल कुलदीप सिंह एवं अन्य रोडवेज अधिकारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।

विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि असंध उपकेंद्र बस स्टैंड का विधिवत रूप से संचालन होने से असंध की अन्य जगहों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी जो यहां के क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत लाभदायक है। अब असंध से अन्य जगह जाने के लिए बस सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। उन्होंने करनाल सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी का असंध को यह सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक ने बताया कि उपकेंद्र असंध में इस समय 25 बस अलॉट की गई हैं, जो प्रतिदिन 26 मार्गों पर संचालन करेगी। इनमें असंध से दिल्ली, अमृतसर, यमुनानगर, हरिद्वार, शामली, गोहाना एवं असंध उपमंडल के लोकल मार्गों पर बेहतर सेवा प्रदान करेगी।

विधायक ने हरियाणा रोडवेज के करनाल महाप्रबंधक को कहा कि सावन माह में भक्तों की विशेष आस्था को देखते हुए असंध से हरिद्वार बस सेवा आरम्भ की जाए, जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जा सकें।

इस अवसर पर रोडवेज के करनाल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह, टीएम रोडवेज रोहतास जांगड़ा, असंध उपकेंद्र के एसएस सुरेश राठौर, नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता, वाइस चेयरमैन राजिंदर ढींगरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, रामावतार जिंदल, अमरजीत छाबड़ा, अमित राणा, डॉ. बूटीराम, बृजलाल टक्कर, नरेंद्र नरवाल विनय राणा, कलीराम बिंदल, सहित अन्य मौजूद रहे।

विधायक योगेंद्र राणा ने असंध बस स्टैंड परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण कर आमजन को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। इस मौके पर जीएम कुलदीप सिंह, नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी और डॉ. बूटीराम ने भी पौधारोपण किया।

Advertisement
×