मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अश्विनी शर्मा यूपीएससी की परीक्षा पास कर बने अस्सिटेंट कमांडेंट

सीएपीएफ अस्सिटेंट कमांडेंट की परीक्षा में पाया 86 वां रैंक
Advertisement

भिवानी, 13 जुलाई (हप्र)

सीएपीएफ अस्सिटेंट कमांडेंट पद के लिए अगस्त-2023 में आयोजित हुई यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया। इस परीक्षा में जिला के गांव गुजरानी निवासी फोरमैन शिवनारायण शर्मा के पौत्र व रमेश शर्मा के पुत्र अश्विनी शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर 86वां रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए समस्त गांव व जिलावासियों को गौरवांवित किया है। अश्विनी की उपलब्धि पर शनिवार को गांव गुजरानी में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

Advertisement

इस मौके पर गांव के सरपंच सुरेश शर्मा, रमेश मास्टर, डॉ. दलबीर सिंह, रमेश शर्मा, महिपाल सिह, गजानंद मास्टर, वेदप्रकाश मास्टर, जगदीश चंद्र, पंडित हरिराम शर्मा, सुगीन शर्मा, नीरज शर्मा, मुरारीलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने अश्विनी का अभिनंदन किया। इस मौके पर सरपंच सुरेश शर्मा ने कहा कि भिवानी जिला के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर खेल व शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश को गौरवांवित किया है। इसी फेहरिस्त में अब अश्विनी शर्मा का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने यूपीएससी के तहत सीएपीएफ अस्सिटेंट कमांडेंट की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि अश्विनी गांव के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।

Advertisement
Show comments