वैश्य समाज के कार्यों बारे अशोक बुवानीवाला ने किया मार्गदर्शन
नरवाना 5 अप्रैल (निस)
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने वैश्य समाज के प्रदेश में कार्यो बारे अग्रवाल वैश्य समाज नरवाना के पदाधिकारियों से मिल कर विस्तार से चर्चा की आर मार्गदर्शन किया। नरवाना पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन गोयल, जॉनी सिंगल उप प्रधान, पवन मित्तल कैशियर, दीपक गर्ग, दीपक सिंगला आदि सदस्यों ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और शादियों पर बढ़ते खर्च को कम करने की जरूरत है।
नरवाना अग्रवाल वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन गोयल के निवास पर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आज राजनीति का महत्व सबसे ज्यादा है और समाज राजनीति में लगातार पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर परिवार से एक व्यक्ति को सक्रिय राजनीति में भागीदारी करनी चाहिए फिर चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़कर करे।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज ने शादी में मेन्यू को छोटा रखने, प्री वेडिंग शूट को बंद करने, निमंत्रण पत्र डिजिटल रखने जैसे उपाय सुझाए हैं। उनके साथ अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष तीर्थ राज गर्ग भी थे। बुवानीवाला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 11 मई में कैथल में आयोजित होगी।