भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष बने आशीष धीमान
यमुनानगर, 3 मई (हप्र)
भारतीय मजदूर संघ जिला यमुनानगर का अधिवेशन शिव मंदिर धर्मशाला कैंप में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हवा सिंह मेहला और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश बालू मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। मंच का संचालन जिला मंत्री राज ठाकुर ने किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने संबंधित सभी यूनियन की समस्याओं को सुना। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या रोजगार सुरक्षा लागू कब होगी, इसके बारे में सवाल किया गया, जिस पर प्रदेश महामंत्री ने कहा लगातार अधिकारियों से बात की जा रही है, सरकार के ध्यान में भी इस मुद्दे को रखा गया है, जल्द इसको लागू करवाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की यूनियन ने भी अपने मुद्दे रखे, उनका भी समाधान जल्द करवाया जायेगा।
इस अवसर पर संगठन कार्यकारिणी की घोषणा महामंत्री ने की, जिसमें आशीष धीमान को जिला अध्यक्ष, राज ठाकुर को जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, परमजीत कौर, सहसचिव रुचि बक्शी, रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार। कार्यकारिणी सदस्य कमल शर्मा, रमेश कुमार, धर्मवीर, योगेश कुमार, शीशपाल मनचंदा, विजय कुमार।