मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आशीष ने 13 घंटे 37 मिनट में पूरी की खारदुंग ला चैलेंज दौड़

जींद (जुलाना), 20 सितंबर(हप्र) लद्दाख में छह सितंबर को आयोजित छठे खारदुंग ला चैलेंज की 72 किलोमीटर दौड़ में लिजवाना कलां गांव व डिफेंस कॉलोनी निवासी आशीष लाठर ने जींद जिले का परचम लहराया है। चैंपियनशिप में 17618 फुट की...
Advertisement

जींद (जुलाना), 20 सितंबर(हप्र)

लद्दाख में छह सितंबर को आयोजित छठे खारदुंग ला चैलेंज की 72 किलोमीटर दौड़ में लिजवाना कलां गांव व डिफेंस कॉलोनी निवासी आशीष लाठर ने जींद जिले का परचम लहराया है। चैंपियनशिप में 17618 फुट की चढ़ाई 17 घंटे में की जानी थी, लेकिन आशीष ने महज 13 घंटे 37 मिनट में पूरी कर ली। यह दौड़ कम ऑक्सीजन और हड्डियां जमाने वाली ठंड के चलते विश्व की कठिनतम दौड़ों में शुमार है।

Advertisement

आशीष के पिता सुरेंद्र लाठर (रोडवेज इंस्पेक्टर) का कहना है कि आशीष को गेहूं और ग्लूटेन एलर्जी है। ऐसे में खाने की व्यवस्था स्वयं करना और स्वास्थ्य बनाए रखना भी उनके प्रयास को और अधिक श्रेष्ठ बनाता है।

Advertisement
Show comments