Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आशा वर्करों ने कृषि मंत्री आवास के समीप किया प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की

भिवानी, 18 अक्तूबर (हप्र) आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर आज स्थानीय लघु सचिवालय से जलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कृषिमंत्री जेपी दलाल के आवास की ओर कूच किया। वहां पहले से ही तैनात पुलिस कर्मियों व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में कृषि मंत्री के आवास की तरफ बढ़ती आशा वर्करों को रोकती पुलिस। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अक्तूबर (हप्र)

आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर आज स्थानीय लघु सचिवालय से जलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कृषिमंत्री जेपी दलाल के आवास की ओर कूच किया। वहां पहले से ही तैनात पुलिस कर्मियों व आशा वर्करों में धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने वहां बैरीकेड लगाए हुए थे। आशा वर्कर मंत्री के आवास के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रही थी मगर बीच में पुलिस थी। पुलिस और आशाओं के बीच आधा घण्टे तक जोरदार झड़प हुई, अंत में बातचीत से बीच का रास्ता निकालकर मंत्री आवास से थोड़ी दूर खाली पड़े मैदान में धरना दिया गया। इस आंदोलन को माकपा, भाकपा, अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू , जनवादी महिला समिति, स्वराज ग्राम किसान मोर्चा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकार संगठन ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है । इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, फूल सिंह इन्दोरा, रामफल देशवाल, सुखदेव पालवास, सन्तोष देशवाल, जोगेंद्र तालू, नरेश कुमार शर्मा, फूलचन्द, भीम नवा, महेन्द्रपाल यादव ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।

Advertisement

भाकपा (मार्क्सवादी) जिला कमेटी भिवानी ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करके हड़ताली आशा वर्करों व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मागों का समर्थन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता बिजली निगम के रिटायर्ड एक्शन सज्जन कुमार सिंगला ने की। प्रदर्शन को माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने भी सम्बोधित किया।

आज के प्रदर्शन में माकपा जिला कमेटी सदस्य रामफल देशवाल, करतार ग्रेवाल, सन्तोष देशवाल, सीपी आई नेता फूल सिंह इन्दौरा, माकपा नेता राजकुमार दलाल, प्रताप सिंह सिंहमार, सरोज स्योराण, सुन्दर सिंह कोच, नरेश कुमार शर्मा, फूलचन्द, राजाराम, डा. सुमेर सांगवान आदि मौजूद थे।

धनखड़ आवास का घेराव करने पहुंची आशा वर्कर

झज्जर (हप्र) : अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिले की आशा वर्करों ने बुधवार को सत्ताधारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आवास के घेराव का कार्यक्रम रखा। लेकिन पुलिस ने पहले से ही बैरिकेड‍्स लगा रखे थे। इन आशा वर्करों को बैरिकेड‍्स पर ही रोक लिया गया। आक्रोशित आशा वर्करों ने पुलिस द्वारा लगाए गए इन बैरिकेड‍्स को पार करने का प्रयास भी किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गयी। बाद में उन्हें बैरिकेड‍्स पर ही अपना 24 घंटे का महापड़ाव डालना पड़ा। इस दौरान इन आशा वर्करों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। महापड़ाव बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा।

विधायक नैना चौटाला के निवास पर बवाल काटा

चरखी दादरी में बुधवार को विधायक नैना चौटाला के निवास पर बच्चों के साथ पहुंचीं आशा वर्कर रोष प्रदर्शन करते हुए।

चरखी दादरी (हप्र) : अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आशा वर्कर्स ने सरकार के विरोध में बुधवार को बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास के बाहर 24 घंटे का पड़ाव डाला। आशा वर्कर्स अपने बच्चों के साथ पड़ाव पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। आशा वर्कर्स की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता बेरी की अगुवाई में विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास के बाहर टेंट लगाकर पड़ाव डाला और रात भी टेंट में गुजारने का निर्णय लिया। कर्मचारी नेता अनिता बेरी ने कहा कि बेटियां बचाने का दावा करने वाली सरकार के मंसूबे अगर सही होते तो आज आशा वर्कर्स बेटियां सड़कों पर नहीं आती। इस अवसर पर प्रेमपति, चंद्रमुखी, राजवंती, उपदेश, सुनिता, बाला, कविता, रामरती, गीता, शीला व बबीता इत्यादि उपस्थित रहे।

जींद में भाजपा विधायक के आवास पर डाला डेरा

जींद में बुधवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के आवास के बाहर प्रदर्शन करती हड़ताली आशा वर्कर। -हप्र

जुलाना (जींद) (हप्र) : जिलाभर की हड़ताली आशा वर्करों ने बुधवार को जींद में भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के आवास के बाहर सड़क पर पड़ाव डाला। इसकी अध्यक्षता यूनियन की जिला प्रधान नीलम ने की, जबकि संचालन जिला सचिव राजबाला द्वारा किया गया। इससे पहले ये आशा वर्कर जींद के नेहरू पार्क में इकट‍्ठी हुईं और जनसभा की। जनसभा के बाद नेहरू पार्क से लेकर जींद के विधायक के आवास तक प्रदर्शन किया और विधायक के आवास के बाहर 24 घंटे का पड़ाव शुरू किया। इस दौरान सीटू के जिला प्रधान सतबीर खरल, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान संजीव ढांडा,महिला सीमित की जिला प्रधान नूतन प्रकाश,सीटू के जिला सचिव रमेश चंद्र, संयुक्त् किसान मोर्चा के नेता फूलसिंह शयोकंद भी मौजूद थे। इस मौके पर मुकेश, नीलम, सुमन, नेहा, रेणु, सुनीता, अनिता, अंजु, गुड्डी आदि भी शामिल रहीं।

मंत्री के निवास पर 24 घंटे का पड़ाव

बावल स्थित मंत्री डा. बनवारी लाल के निवास के समक्ष बुधवार को पड़ाव डाल कर बैठीं आशा वर्कर्स। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत आशा वर्कर्स ने बुधवार को बावल स्थित सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के निवास के समक्ष 24 घंटे का पड़ाव डाला। इस दौरान पहले से ही निवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। धरने पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार को कोसा और नारेबाजी की। जिला की आशा वर्कर्स ने 72 दिनों से मांगों को लेकर धरना दिया हुआ है। यूनियन की जिला प्रधान सुनीता टांकड़ी ने कहा कि मंत्री डा. बनवारी लाल के निवास के समक्ष 24 घंटे के पड़ाव का अल्टीमेटम पहले ही दे दिया गया था। आज लगभग 600 कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पड़ाव शुरू किया। यह पड़ाव बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे समाप्त होगा। इस आंदोलन को पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाड़िया की पुत्री नीलम भगवाड़िया, सर्व कर्मचारी संघ नेता राजेंद्र कुमार आदि ने समर्थन दिया।

Advertisement
×