सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को अंबाला शहर में नमो युवा रन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न हिस्सों से आए धावकों ने जोश और उमंग के साथ दौड़ लगाई। नमो युवा रन ने अंबाला शहर में न केवल फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश दिया बल्कि समाज को नशामुक्ति और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर किया। उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा सहित पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे 3 लड़कों और 3 लड़कियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं चौथे से दसवें स्थान तक पहुंचने वाले धावकों को प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने इस अवसर पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि इस युवा रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के महत्व से अवगत कराना और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। पूर्व मंत्री असीम गोयल और भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने भी युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस दौरान जिला महामंत्री करमचंद गोल्डी, विवेक गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश लदाना, गुरविंदर सिंह, अमन सूद, मार्किट कमेटी बोर्ड के चेयरमैन जसविंदर सिंह, विधानसभा संयोजक रितेश गोयल, महामंत्री संजीव गोयल टोनी, युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल सोबती, यतिन बंसल, बीनू गर्ग, शैंकी बवेजा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।