Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CM दरबार में मामला पहुंचते ही हरकत में आया प्रशासन, बरवाला में स्ट्रीट लाइट्स लगाने में हो रही थी अनियमितता

बरवाला, 8 मार्च (निस) Haryana News: बरवाला शहर के एनएच-52 इंटरनल रोड पर लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) द्वारा लाखों की लागत से लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक्स पर पोस्ट करते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बरवाला, 8 मार्च (निस)

Haryana News: बरवाला शहर के एनएच-52 इंटरनल रोड पर लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) द्वारा लाखों की लागत से लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक्स पर पोस्ट करते ही विभाग तुरंत हरकत में आ गया।

Advertisement

एक्स पर शिकायत मिलने के बाद विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग के उपमंडल अभियंता सुमेर सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि ठेकेदार द्वारा केबल को अंडरग्राउंड डालने की बजाय ऊपर से पोल टू पोल जोड़ा जा रहा था, जिससे हादसे की आशंका थी। इस पर अभियंता ने ठेकेदार की फर्म को लिखित नोटिस जारी कर चेतावनी दी और निर्देश दिए कि केबल को प्रॉपर तरीके से अंडरग्राउंड फिक्स किया जाए।

एक्स पोस्ट से आई तेजी

दरअसल, इस इंटरनल रोड पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन देरी के बाद इसे जल्दबाजी में किया जा रहा था, जिससे मानकों की अनदेखी हो रही थी। मामले को लेकर पार्षद प्रतिनिधि सुशील आनंद ने मुख्यमंत्री को एक्स पर पोस्ट कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी।

हादसों की आशंका

बरवाला की इस मेन रोड से भारी व ऊंचाई वाले वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में ऊपर से कनेक्ट की जा रही केबल दुर्घटनाओं का कारण बन सकती थी। अब ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द केबल को अंडरग्राउंड करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

जनता की सतर्कता लाई असर

यह मामला इस बात का उदाहरण है कि अगर जनता अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाए और प्रशासन तक अपनी शिकायत पहुंचाए, तो कार्यवाही तुरंत होती है। मुख्यमंत्री को एक्स पर पोस्ट करते ही विभाग ने हरकत में आकर निर्माण कार्य की गड़बड़ियों को सुधारने की दिशा में कदम उठाया।

Advertisement
×